पी एम आवास योजना ग्रामीण व शहरी
पी एम आवास योजना की लिस्ट डाउनलोड करें।
इस पोस्ट में दी गयी महत्वपूर्ण जानकारी
|
जानकारी के लिये महत्वपूर्ण दिन दिवस
- आवेदन प्रारम्भ : शासनादेश द्वारा समय समय पर
- आवेदन की अन्तिम तारीख: शासनादेश के अनुसार
|
पी एम आवास योजना के लिये कोई शुल्क लागू है क्या
- सामान्य वर्ग व पिछड़ी जाति के लिये/EWS : 00/-
- अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाती के लिये 00/-
- सभी वर्ग की महिलाओं के लिये नि:शुल्क आवेदन है
|
पी एम आवास योजना 2022 के लिये आवेदन
- न्यूनतम आयु : 18 Years.
- अधिकतम आयु : 80 Years Male
|
पी एस आवास योजना सूची: आवास सूची का विवरण
|
पी एम आवास योजना का फार्म कैसे भरना है, पूरी जानकारी
- प्रधानमन्त्री आवास योजना का आवेदन करने के लिये जरुरी दस्तावेज में आधार कार्ड, फोटो, बैंक स्टेटमेन्ट, आय प्रमाण पत्र ,सम्पत्ति का विवरण इत्यादि। आपको हिदायत दी जाती है कि आप इसके बारे में आयोग की आफिशयल वेबसाइट से भी जानकारी इकट्ठा करके आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी पी एम आवास योजना का फार्म को सावधानी पूर्वक पढ़ लें।
- कृपया सभी प्रकार के दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, सभी प्रकार के प्रमाण पत्र जैसी चीजें सही सही भरें।
- कृपया फोटो, हस्ताक्षर इत्यादि को सही प्रकार से भरें.
- फार्म को सबमिट करने से पहले एक बार उसका प्रीवियू जरुर देख लें सभी तथ्यों का मिलान कर लें उसके बाद सबमिट करें।
- आवेदन के लिये जरुरी फीस का भुगतान अवश्य करें अन्यथा आपका आवेदन निरस्त किया जायेगा
- फाइनल सबमिट का प्रिन्ट आउट जरुर लें ताकि भविष्य में उसका उपयोग सम्भव हो।
|
कुछ अति महत्वपूर्ण लिंक
|
प्रधानमन्त्री आवास प्राप्त किये लोगें की सूची डाउनलोड करें
|
|
पी एस आवास योजना की जानकारी के लिये
|
|
पी एम आवास योजना में महिलाओं की संख्या
|
|
पी एम आवास योजना के लाभार्थियों की पूरी सूची
|
|
आफिशियल वेबसाइट
|
|
डाउनलोड फुल नोटिफिकेशन |
|
- प्रिय दर्शकों आपकों इस पोस्ट में दी गयी जानकारी का एक संक्षिप्त विवरण निम्नवत है।
प्रधानमन्त्री आवास योजना का लाभ पाने के लिये सभी पात्र ब्यक्तियों के लिये विशेष जानकारी यहाँ प्रदान की जा रही है।
आजादी के तुरन्त बाद शरणार्थियों के पुनर्वास के लिये भारत मे एक सार्वजिनक निवास कार्यक्रम शुरु किया गया। सन 1960 तक भारत के विभिन्न भागों में लगभग 5 लाख परिवारों को मकान उपलब्ध करवाया गया। भारत मे ग्रामीण आवास योजना की उत्पत्ति राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम और ग्रामीण भूमिहीन रोजगार गारन्टी कार्यक्रम के मजदूरी रोजगार कार्यक्रमों से हुई थी क्योंकि इन कार्यक्रमों के अन्तर्गत अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति को रोजगार करने का सुनहरा अवसर तुरन्त मिल सका।
वर्ष 2022 के अन्त तक सभी को मकान उपलब्ध कराने के प्रति सरकार वचनवद्ध है।
मैं आपको यह भी याद दिलाता चलूँ कि ग्रामीण आवास परिदृष्य में इस कमी को दूर करने तथा सरकार की इस प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिये आई ए वाई (इन्दिरा आवास योजना) को 1 अप्रैल 2016 से प्रधानमन्त्री आवास योजना ग्रामीण (पी एम ए वाई जी) के रुप में गठित किया गया।
आवास योजना का लक्ष्य :-
प्रधानमन्त्री योजना के अन्तर्गत सभी बेघर परिवारों और कच्चे तथा जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को 2022 तक बुनियादी सुविधायुक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। सबके लिये घर के उद्देश्य को पूरा करने के लिये वर्ष 2021-22 तक 2.95 करोड़ आवासों का निर्माण कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अन्तर्गत वर्ष 2016-17 से 2018-19 तक के तीन वर्षों में बेघर परिवारों या कच्चे, जीर्ण-शीर्ण मकानों में रहने वाले एक करोड़ लोगों को लाभ पहुँचाना उनकी मदद करना लक्ष्य पूरा किया गया।
आवेदन शुल्क की जानकारी:-
पुरुष वर्ग में जनरल व ओबीसी वर्ग के सभी लिये कुल आवेदन शुल्क 00/- था और एस सी व एस टी व सभी वर्ग की महिलाओं के लिये आवेदन शुल्क शून्य रुपये था।
|