PM-Kisan Samman Nidhi 19Vi Kishat प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi 19Vi Kishat) के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अन्त तक जरुर पढ़े। भारते के तहत एक केंन्द्रीय क्षेत्र की योजना हैं। इस योजना के माध्यम से किसानों और उनके परिवारों को सहायता प्रदान करती हैं। पीएम -किसान योजना की कल्सपना और कार्यान्वयन सबसे पहलें तेलंगाना सरकार द्वारा रायथु बंधु योजना के रुप में लागू किया गया था। जहाँ पात्र किसानों को एक निश्चित धन राशि सिधे सौंपी गई थी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना इस योजना को एसके सफल कार्यान्वयन के लिए विश्व बैंक सहित विभिन्न संगठनं से प्रशंसा मिली हैं। बहुत से अर्थशास्त्रियों का सुझाव हैं कि इस प्रकार का निवेश समर्थन कृषि ऋण माफी से बेहतर है। उस बाद में 01 फरवरी 2019 को, भारत के 2019 के अंतरिन केंन्द्रीय बजट के दौरान, पीयूष गोयल ने इस योजना को एक राष्ट्रव्यापी परियोजना के रुप में लागू करने की घोषणा की।
PM-Kisan Samman Nidhi 19Vi Kishat भारत के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी द्वारा 24 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पीएम - किसान योजना की शुरुआत की। पीएम- किसान योजना के तहत, सभी किसानों को चाहे छोटे किसान हों या बड़े किसान या सीमांत किसानों को तीन किस्तों (Instalment) में हर साल 6000 रुपयें का आय (धन राशि) सहायता प्रदान की जाएंगी। यह आय सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा की जायेंगी। इस योजना के लिए कुल वार्षिक खर्च लगभग 75000 करोड़ रुपये होने की सम्भावना हैं। जिसका वित्तपोषण केन्द्र सरकार द्वारा कीया जाएगा।
प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत सभी किसानों को को 18 वीं किस्त जारी हो चुकी हैं। 05 अक्तूबर, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम जिले में आयोजित एक खास कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18 वीं किस्त जारी की थी। 18 वीं किस्त को जारी हुए लगभग 01 महीने से ज्यादा समय बीत चुका हैं। ऐसे में भारत के करोड़ों किसानों को 19 वीं किस्त का बहुत ही बेसब्री से इंतजार हैं। अगर आप भी पीएम किसान सम्मान योजना के 19वी किस्त (PM-Kisan Samman Nidhi 19Vi Kishat) के बारे मे जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अन्त तक पढ़े।
PM-Kisan Samman Nidhi 19Vi Kishat
पीएम किसान सम्मान योजना 19वी किस्त कब आएगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18वी किस्त की अनुमानित तारिख अभी तक अधिकारिक रुप से घोषित नहीं की गई हैं, परन्तु हम योजना के पिछले सभी किस्तो को देखने से यह पता चलता हैं की यह किस्त फरवरी 2025 के आसपास आने की संभावना हैं। क्योंकि योजना के नियम के तहत हर चार महीने में एक किस्त जारी की जाती हैं, इसलिए 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी हो सकती है।
18 वीं किस्त रुक गयी तो क्या करें प्रधानमंत्री योजना के तहत आपकी किस्त कई कारणों से रुक सकती हैं। निचे कुछ सामान्य कारण दिए गए हैं जिनकी कारण से आपकी किस्त रुक सकती है।
आधार वेरिफिकेशन में सम्बंधति गड़बड़ी
ई-केवाइसी ना होने पर
भूमि रिकॉर्ड में समस्या
आधार वेरिफिकेशन से सम्बंधति गड़बड़ी - अगर आपका आधार नंबर सही तरीके से या गलत नंबर के साथ लिंग हो गया हैं या आपके आधार कार्ड में कोई गलती हों, तो इस कारण से भी किस्त रुक सकती है।
ई-केवाईसी ना होने पर - प्रधानमंत्री योजना के तहत ई-केवाईसी होना अनिवार्य हैं। यदी आपने सही समय पर ई-केवाईसी नहीं कराया हैं तो आपकी किस्त जारी नहीं हो पाएगीं और किस्त रुक जाएगी। किसान ई-केवाईसी तीन तरीकों से करवा सकते हैं।
ओटीपी आधारित ई-केवाईसी
बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी
फेस ऑथेंटिकेशन आधारित ई-केवाईसी
भूमि रिकॉर्ड में सम्सया - प्रधानमंत्री योजना के लाभार्थियों को योग्य होने के लिए भूमि रिकार्ड सही होना चाहीए, अगर आपके भूमि रिकॉर्ड में कोई गड़बड़ी है या विवरण मेल नहीं हो पाता हैं या खाता नंम्बर मेल नहीं हो पा रहा हो तो इन सभी कारणों से किस्त रुक सकती है।
किसान लिस्ट में नाम कैसे चेक करें
सरकार किसान लाभार्थियों की सूची जारी कर देते हैं। उस सूची या लिस्ट में आप अपना नाम चेक करके किसान जान सकते हैं, कि कि उन्हें योजना का लाभ मिलेगा या नहीं सूची में नाम कैसे करने का स्टेप
सबसे पहले आपको पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट ( PM Kishan.Gov.in)पर जाएं । सबसे पहले लिंक पर दबाएं उसके बाद से Beneficiary Status के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। उसके बाद से आप अपना आधार नंबर या फिर खाता नंबर डाले, उसके बाद से Get Data को सेलेक्ट करें। यह सब करने के बाद से आपके स्क्रिन पर लिस्ट या डिटेल्स के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपको योजना का लाभ मिलेगा या नहीं।
pm kisan yojana information
PM-Kisan Samman Nidhi 19Vi Kishat के बारें में पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न - पीएम किसान योजना की कितनी क़िस्त जारी की जा चुकी है?
उत्तर - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18 किस्त जारी हो चूकी है।
प्रश्न - पीएम किसान की अगली क़िस्त कब तक जारी की जाएगी
उत्तर - प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत फरवरी 2025 में जारी हो सकती है।
आज का यह पोस्ट और जानकारी कैसा लगा हमे जरुर बताइयेगा।
|