sarkariwardi

SARKARI WARDI

www.sarkariwardi.com

CSBC Bihar Police Constables Recruitment 2023 Online Form

पद नाम

CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 ऑनलाइन फॉर्म

पोस्ट की तारीख

20 जून 2023 | 03:30 पर

संक्षिप्त सूचना

केन्द्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल CSBC ने बिहार पुलिस , बिहार सशस्त्र पुलिस भर्ती का विज्ञापन जारी किया है । जो अभ्यर्थी इस भर्ती का आवेदन करना चाहते हैं, वे 20 जून 2023 से 20 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । उम्र की सीमा योग्यता, वेतनमान, चयन की प्रक्रिया तथा कुल पदो की संख्या के लिए इसी पोस्ट में दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर के पढ़े।

बिहार पुलिस, बिहार स्पेशल सशस्त्र पुलिस और अन्य यूनिट

CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023

बिहार पुलिस विज्ञापन संख्या 01/2023 संक्षिप्त सूचना

WWW.SARKARIWARDI.COM

महत्वपूर्ण तारीख

  • आवेदन शुरु : 20/06/2023
  • आवेदन की अन्तिम तिथि : 20/07/2023
  • फीस जमा करने की अन्तिम तिथि : 20/07/2023
  • परीक्षा तिथि : नोटिफिकेशन के अनुसार
  • एडमिट कार्ड जारी होगा : परीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/OBC/EWS/अन्य राज्य : 675/-
  • SC/ST/ :180/-
  • डेबिट कार्ड, नेट बैकिंग, ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 उम्र सीमा 01/08/2023 तक निर्धारित है

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 25 वर्ष पुरुष के लिए
  • BSSC स्टेनोग्राफर भर्ती नियम के अनुसार उम्र सीमा में छूट मिल सकता है।

CSBC बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 भर्ती विवरण कुल पद : 21391

पद का नाम कुल पद बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती योग्यता
कास्टेबल बिहार पुलिस 21391
  • पुरुष और महिला दोनो अभ्यर्थी योग्य हैं।
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं उत्तीर्ण हों।
  • अधिक जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेश अवश्य पढें।

CSBC बिहार कांस्टेबल 2023 जातिवार विवरण

पद का नाम UR EWS BC EBC BC महिला SC ST कुल पद
CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 8556 2140 2570 3842 655 3400 228 21391

CSBC कांस्टेबल भर्ती 2023 शारीरिक योग्यता

Category पुरुष महिला
ऊँचाई सामान्य/ BC : 165 CM, EBC / SC/ST : 160 CM सभी अभ्यर्थी के लिए : 155 सेमी
सीना सामान्य/BC/EBC: 81-86 CM , SC/ST : 79-84 Not Available
दौड़ 1.6 किलो मीटर 6 मिनट में 1 किलो मीटर 5 मिनट में
गोला फेक 16 पौण्ड गोला 16 फिट के माध्यम से 12 पोण्ड गोला 12 फिट के माध्यम से
लम्बी कूद 4 फिट 3 फिट
CSBC-Bihar-Police-Constable

बिहार पुलिस प्रोबीनेशन कांस्टेबल भर्ती ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी ।

  • केन्द्रीय चयन आयोग ने कांस्टेबल CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेसन जारी किया है । इसके लिए 20 जून 2023 से 14 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा।
  • अभ्यर्थियो को इसका फार्म भरने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़ लेना चाहिए।
  • फोटो निर्देश : अभ्यर्थी को एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना है , फोटा बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए , जिसमें अभ्यर्थी सीधा खड़ा होना चाहिए और दोना कान स्पष्ट दिखाई दे रहा हो।
  • सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे फार्म भरने से पहले एक बार आफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें।
  • फार्म भरने से पहले अपने सभी प्रमाणपत्र एक बार अवश्य चेक करें।
  • सभी अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले अपना पासफोर्ट साइज फोटो आई डी इत्यादि जाँच लें।
  • अप्लीकेशन फार्म फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार उसका प्रिव्यू जरुर देख लें और सभी कालम का मिलान कर लें।
  • फाइनल सबमिट करने के बाद उसका प्रिन्ट कापी जरुर अपने पास रखें।

खान सर की ये किताबें हर नौकरी में सेलेक्शन दिला रहीं

Khan sir patna 2022

खान सर की सारी किताबें देखें

Click Here

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करें

क्लिक करें

नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

क्लिक करे

नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

Click Here

ऑफिसियल वेबसाइट

CSBC ऑफिसियल वेबसाइट