sarkariwardi

SARKARI WARDI

www.sarkariwardi.com


Sahara India Refund :

सहारा इण्डिया रिफण्ड (Sahara India Refund) की पूरी जानकारी दिया गया है।

पोस्ट या अपडेट की तारीख:

30 जनवरी 2024 को दिन में 2 बजें

Sahara Refund की जानकारी सहारा का पैसा कब मिलेगा Sahara India Refund Portal ? वर्षों की उम्मीद लगाए हुए व्यक्ति आज उसी दिन का इंतजार कर रहे हैं, जिस दिन उनके अकाउंट में सहारा इंडिया की तरफ से पैसा वापस आएगा।
Sahara Refund सहारा इंडिया में पैसा दो गुना 3 गुना करने के चक्कर में बहुत सारे भारतीय नागरिकों ने अपनी किस्मत दांव पर लगाई थी। लेकिन समय के साथ कुछ ऐसा खेल हुआ कि उन्हें एक पल ऐसा लगा कि उन्हें निराशा मिलेगी लेकिन एक दशक बाद फिर से एक उम्मीद जगी। सहारा इंडिया का पैसा सभी लोगों को वापस मिलने जा रहा है।
सहारा इण्डिया का पैसा हर राज्य की जानकारी इसी साइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
सहारा का पैसा इसी पेज में चेक कर सकते हैं। इसका लिंक इसी पेज में नीचे दिया गया है।

Saharan India Refund (FAQ)

  • सहारा इंडिया का पैसा वापस कब मिलेगा?
    पैसा मिलना शुरु हो चुका है। दुबारा पोर्टल एक्टिव है।
  • किसको-किसको पैसा वापस मिल चुका है?
    जिनका सारा डाक्यूमेन्ट सही था उनको मिल चुका है।
  • किस राज्य के लोगों का पैसा सबसे पहले वापस मिलेगा?
    सबसे पहले गुजरात के लोंगों का पैसा मिलना शुरु हुआ था।
  • किस राज्य के लोगों का पैसा अगले महीने वापस आएगा?
    सही तरीके से आवेदन किये हुए लोगों को अगले माह पैसा मिलेगा
  • किस राज्य में इसी महीने सहारा इंडिया ने पैसा वापस किया?
    सभी राज्यों में
यह पोस्ट आपको आखिरी लाइन तक पढ़ना है ताकि आपको सही जानकारी पता रहे और आप किसी भी तरह के भ्रामक अफवाहों से बचे रहें। इस पोस्ट में जो भी जानकारी आपको दी जा रही है, वह बड़े ही प्रतिष्ठित समाचार पत्रों और ऑफिशल वेबसाइट से काफी रिसर्च करने के बाद हमें प्राप्त हुई है। इन जानकारी से आप काफी ज्यादा संतुष्ट होंगे और नीचे कमेंट करके अपने विचार हमें जरूर प्रस्तुत करेंगे।

पैसा वापस पाने के लिए कौन-कौन दस्तावेज लगेगा?
सहारा इंडिया में पैसा वापस पाने के लिए आवेदन करने हेतु निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ती है। जो इस प्रकार दिए हैं। सबसे पहले और मेन डॉक्यूमेंट है- आधार कार्ड, फिर मेंबरशिप नंबर, उसके बाद उस समय का खाता नंबर जिसमें आपने अप्लाई करते समय दिया था और आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए। डिपोजिट सर्टिफिकेट (बान्ड या रसीद) जिसको बाण्ड कहा जाता है। इतने सारे दस्तावेज अगर आपके पास है तो सहारा इंडिया से आप अपने पैसे आसानी से वापस पा सकते हैं। सहारा इंडिया का ऑफिशल पोर्टल क्या है? अगर आपके भी सहारा इंडिया में पैसे फंसे हुए हैं तो उसके लिए केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पोर्टल लॉन्च किया है जिसका नाम है सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल (CRCS-Sahara Refund Portal) इस पर आप आवेदन कर सकते हैं।
  • जरूरी दस्तावेज आप अपलोड करेंगे।
  • उसके बाद आपका एनरोलमेंट नंबर आपको मिल जाएगा।
  • आपके मोबाइल पर एक मैसेज भी प्राप्त हो जाएगा।
सहारा इंडिया में फंसा हुआ पैसा वापस पाने वालों को क्या सिर्फ ₹10000 ही वापस होगा। सहारा रिफंड के लिए लगभग 10 करोड लोगों ने पैसा वापसी के लिए आवेदन किया है। क्या कोई घर बैठे मोबाइल से रिफंड के लिए अप्लाई कर सकता है? जी हां निवेशक खुद घर बैठे मोबाइल से सहारा रिफंड पोर्टल पर अपना नाम पंजीकृत कर सकता है। सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबका वेरिफिकेशन करके अप्लाई कर सकता है। उसको एनरोलमेंट नंबर मिलेगा । 15 दिन के अंदर मैसेज भी आ जाएगा और सब कुछ अगर सही रहा तो 45 दिनों में उनकी पहली किस्त ₹10000 उनके खाते में भी आ जाएगी।
Sahara india Refund Portal open सहारा में रिफण्ड पाने के लिये Portal open है। सभी निवेशकों ने आवेदन कर दिया है लेकिन इसमें सिर्फ चार तरह के लोगों को ही पैसा रिफंड होगा। बाकी लोगों को नहीं होगा। सहारा में कई तरह की समिति चलती थी। जिसमें से सिर्फ 4 सोसाइटी में जिन लोगों ने पैसा लगाया था सिर्फ इन्ही सोसाइटी के निवेशकों को सहारा रिफंड का लाभ मिलेगा बाकी लोगों को कब मिलेगा इसकी जानकारी नहीं है। आप की जानकारी के लिए मैं बताना चाहूंगा। इन चार सोसाइटी के निवेशकों को रिफण्ड मिलेगा।
  • पहली समिति का नाम है- सहारा क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
  • दूसरी समिति का नाम है- सहारा यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसायटी लिमिटेड
  • तीसरी सोसाइटी का नाम है-सहारायन सूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड
  • चौथी सोसाइटी का नाम है- स्टार्ट मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड ।
सहारा इण्डिया रिफण्ड पोर्टल
इन्हीं चार सोसाइटी में लगभग ढाई करोड़ लोगों ने निवेश किया है और इन ढाई करोड़ लोगों के लगभग ₹30000 तक जमा है। एक व्यक्ति का औसतन ₹30000 जमा है। इस तरीके से ढाई करोड़ लोगों के पैसे जमा है। तो प्रथम चरण में इन्हीं चार सोसाइटी में जो लोगों ने निवेश किया था उन्हीं लोगों को ₹10000 की राशि 45 दिनों के अंदर उनके खाते में प्राप्त होगी। जैसे-जैसे सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई आगे बढ़ेगी उसी हिसाब से बाकी सोसाइटी में निवेश किए हुए लोगों को भी सहारा रिफंड का लाभ मिलेगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप गूगल में सरकारी वर्दी sarkari wardi जरूर सर्च करते रहें ताकि आपको सटीक जानकारी मिलती रहे। क्या आप का पैसा 45 दिन के बाद नहीं आया?
  • अगर आपका भी पैसा 45 दिन के अंदर नहीं प्राप्त हुआ है तो इसके लिए आपको सहारा रिफंड पोर्टल पर दोबारा आवेदन करना होगा।
  • पहली बार जब आप ने आवेदन किया था तो उसे वक्त आपके डॉक्यूमेंट में कोई ना कोई मिस्टेक रह गया था जिसकी वजह से आपका पैसा रिटर्न नहीं हो पाया और आपको शायद ईमेल भी प्राप्त हुआ होगा।
  • अब इस बार सहारा रिफंड पोर्टल पर एक बार फिर से आवेदन करने का मौका आपको मिल रहा है।
  • दोबारा आप आवेदन करें आपको निश्चित रूप से आपका रिफंड मिलेगा।
  • सहारा रिफंड पोर्टल से आप अधिक से अधिक ₹20000 तक की धनराशि वापस पाने का दावा कर सकते हैं।
Sahara India Refund Portal 2024
सहारा रिफंड में किसको पैसा वापस मिलेगा?
सहारा रिफंड में सिर्फ उन्हें निवेशकों को पैसा वापस मिलेगा जिन्होंने आवेदन सही से किया है। जिनके पास उस समय निवेश करने के दौरान की प्राप्त रसीद होगी। आधार कार्ड मोबाइल नंबर और बैंक पासबुक यह तीनों एक दूसरे से लिंक होंगे। सारे डॉक्यूमेंट जानकारी भरने के उपरांत 45 दिनों के अंदर उनके खाते में ₹10000 आ जाएंगे।
किन किन को पैसा वापस नहीं मिलेगा?
  • ऐसे निवेशकों को पैसा वापस नहीं मिलेगा जिन लोगों ने इस पोस्ट में बताई गई 4 समिति के अलावा किसी दूसरी सोसाइटी में पैसा निवेश किया होगा।
  • उनके आधार कार्ड मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट एक दूसरे से लिंक नहीं होंगे।
  • उनके पास निवेश के समय जो रसीद प्राप्त होती है वह रशीद नहीं होगी।
  • डॉक्यूमेंट में अगर कोई कमी रह जाएगी तो आपको एक मौका और मिल सकता है उसे सुधार करने का।
  • अन्यथा आप का पैसा आपको रिटर्न नहीं मिल पाएगा। केंद्र सरकार ने पोर्टल लॉन्च किया है ताकि सभी निवेशक को उनका पैसा वापस मिल सके।



Table of Sahara India Refund Portal
Post Type Informational
Related to Sahara Refund Portal
Apply Fees 0 Rs
First installment Received INR 10000
Process Time 45 Days
Necessary Document Aadhar, Pan, Bond, Mobile liked with aadhar and Bank Account,
official Link Click
उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफी योजना नरेगा जाब कार्ड लिस्ट अगस्त 2023 आल इण्डिया नरेगा का रिकार्ड चेक करें आल इण्डिया PM आवास सूची डाउनलोड करें आल यूपी राशन कार्ड सूची डाउनलोड करें आल यूपी वृद्धा पेन्सन सूची चेक करें PM आवास सूची 2023-24 किसान सम्मान निधि पूरे गाँव की सूची चेक करें अपने गाँव का विकास कार्य चेक करें 2023-24 अपने गाँव का विकास कार्य चेक करें 2023-24 लेबर कार्ड में अपना नाम चेक करें
स्ट्रीट लाइट की जानकारी सोलर लाइट की जानकारी सीसी रोड की जानकारी

आप अपने दस्तावेज दुरुस्त रखें ताकि आपको भी आपका पैसा आसानी से वापस मिल सके। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत शुक्रिया मिलते हैं अगले पोस्ट में Thanks for visits.